जहर देकर सास, ससुर और देवर ने की विवाहित की हत्या – पति ने चिता को अग्नि तक नहीं दी
नानौता : ससुरालियों के दहेज़ का लालच इतना बढ़ गया था की उन्होंने अपनी बहु की हत्या ही कर डाली और 1.5 साल की मासूम सी बच्ची को अनाथ बना दिया | लड़की का नाम आरती था और उसकी उम्र 26 वर्ष थी | 1.5 साल पहले ही आरती ने मासूम सी बच्ची को जनम दिया था और शादी को भी महज़ 3 साल ही हुए थे | आरती की शादी कपिल पुंडीर (निवासी ग्राम: खुडाना, थाना नानौता, जिला सहारनपुर) से, 1 दिसंबर 2016 को हुई थी |
शादी के कुछ दिनों बाद से ही आरती को उसकी सास सुशीला देवी, ससुर यशपाल सिंह और देवर अर्जुन उर्फ़ भूरा से काम दहेज़ के तने मिलने लगे और पति के आर्मी ड्यूटी पर जाते ही मर पिट भी होने लगी थी |पिछले 1.5 साल से तोह लड़की को जनम देने के तने भी अब आरती को सुनने पड़ते थे |
आरती ने जब इन घटनाओ के बारे में पिता मदन पल सिंह और भाई अमित सिंह को बताया | पहले तोह पिता और भाई ने ससुराल वालो की कुछ मांगे पूरी करने की कोसिस की ताकि उनकी लड़की को जयादा परेशानी न हो लेकिन | ससुराल वालो का लालच इतना बढ़ गया था की पिता और भाई की हर कोसिस उन्हें काम लगने लगी थी |
उनका लालच ने हद ही करदी की उन्हें छोटी की मासूम बची जिसकी उम्र केवल 1.5 साल है उसकी माँ की हथया कर डाली | और मासूम की बची को अनाथ बना दिया |
आरोप यह है की 2 अगस्त दिन शुक्रवार को आरती ने अपने मायके में फ़ोन करके बताया था की उसकी सास सरूर और देवर दहेज़ की मांग करते हुए रोज उसके साथ मारपीट कर रहे है और उन्हें हरयाली तीज की कोठली नहीं भेजने की बात करते हुए अपने जान का खतरा भी बताया था |
इसके चलते जब आरती का भाई अमित खुढना (आरती के ससुराल ) पहुंचा | जहा उसे आरती नहीं मिली| अमित ये आरती की जान को खतरा जानते हुए 100 नंबर पर कॉल कर सारी जानकारी पुलिस को दी | मोके पर जब पुलिस ने पूछताछ की तोह पता चला की आरती को जहर दिया गया है और सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
परिजन तुरत अस्पताल पहुंचे जहा रात्रि में डॉक्टर ने आरती को मृत घोसित कर दिया था | आरती के पिता मदन पल सिंह ने ससुर यशपाल सिंह , सास सुशीला देवी और देवर अर्जुन उर्फ़ भूरा पर उनकी पुत्री को जहर देकर हथया का आरोप लगते हुए नानौता थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराइ|
रिपोर्ट दर्ज़ करते हुए पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया| थाना अध्यक्ष श्री भानु परताप सिंह ने तुरत करवाई करते हुए सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और अन्य आरोपी पति कपिल पुंडीर और देवर अर्जुन उर्फ़ भूरा की तलाश जारी है और जल्द ही पकड़े जायेगे| ऐसा अस्वासन दिया |
सास ने अस्पताल से भागने की कोशिश की थी परिजनों की मदत से पुलिस ने उसे रोका और ग्रिफ्तार कर लिया – देखकिये Video:
आरती मर्डर केस : सास ने अस्पताल से भागने की कोशिश की थी परिजनों की मदत से पुलिस ने उसे रोका और ग्रिफ्तार कर लिया #aartimurdercase #justiceforaarti #nanauta pic.twitter.com/HaEmmrTPh5
— WeBindas (@WeBindas) August 5, 2019
पति ने चिता को अग्नि तक नहीं दी | आरती के छोटे भाई ने दी थी उसकी चिता को अग्नि – देखिये Video :
आरती मर्डर केस : पति ने चिता को अग्नि तक नहीं दी | आरती के छोटे भाई ने दी थी उसकी चिता को अग्नि pic.twitter.com/JPvQjrTxm5
— WeBindas (@WeBindas) August 5, 2019
आखिर कब तक लोग तहज का लालच में बहु को ऐसे ही मरते रहेंगे | क्या पैसा इंसान की ज़िन्दगी के जयादा है?? क्या गरीब इंसान अपनी बेटी हो सुखी रहने का आशीर्वाद तक नहीं दे सकता ?
आप ही बताइये ऐसे लोगो की क्या सजा मिलनी चाहिए ? ऐसी हटाया की सजा देने का हख भाई और पिता को होना चाहिए ताकि कोई आरोपी कानून के हत्कंडे अपनाकर बच न जाये